img-fluid

इंदौर: नर्मदा के पानी पर 1 करोड़ और टैंकरों से पानी बांटने पर 10 लाख का हर रोज खर्च

May 24, 2025

400 से ज्यादा किराए के टैंकर पानी बांटने के लिए दौड़ाए, उसके बावजूद कई वार्डों में पानी नहीं मिलने की शिकायतें

इंदौर। हर रोज नगर निगम (Municipal council) शहरभर (Indore) में पानी (water) बांटने (distribution) के लिए निजी और खुद के टैंकर (tankers)  दौड़ा रहा है। टैंकरों पर हर रोज करीब 9 से 10 लाख रुपए की राशि खर्च (Rs 10 lakh spent ) की जा रही है। इनमें बड़े टैंकरों को एक दिन का 4500 रुपए भुगतान किया जाता है, वहीं छोटे ट्रैक्टर टैंकरों को 2110 रुपए दिए जाते हैं। 450 के आसपास टैंकर दौड़ाए जा रहे हैं। दूसरी ओर नर्मदा का पानी शहर में सप्लाय करने के लिए निगम हर रोज एक से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करता है।

शहर में कुल 450 एमएलडी पानी तीनों चरणों से सप्लाय करने का दावा होता है और करीब 95 से ज्यादा टंकियां जलूद से लाए गए पानी से भरी जाती हैं। हालांकि यह बात अलग है कि आए दिन जलूद और इंदौर के बीच कई बार लाइनें फूटने के कारण पानी सप्लाय प्रभावित होता है। अब नगर निगम अमृत-2 के तहत नए प्रस्ताव और 40 नई टंकियां बनाने की तैयारी में है, ताकि पूरे शहर में पानी सप्लाय हो सके। इसके चलते वहां कई कार्य, नए टैंक, पम्पिंग स्टेशन बनाकर नई लाइनें बिछाई जाएंगी, जिससे कुल मिलाकर 800 एमएलडी पानी शहर को देने का टारगेट रखा गया है। शहर में वर्तमान में पानी सप्लाय करने के लिए नगर निगम ने खुद के और किराए के कई टैंकर दौड़ाए हैं, ताकि शहर में पानी बांटने का काम पूरी तरह हो सके, इसलिए कई टैंकरों में जीपीएस लगाए गए हैं।


किस टैंकर को कितना भुगतान कितने समय बांटेगा पानी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 400 से ज्यादा टैंकर किराए पर लिए गए हैं। इनके रेट पहले ही बुलवा लिए जाते हैं, ताकि गर्मियों के दौरान टैंकर अटैच करने में दिक्कतें ना आए। निगम के खुद के 80 टैंकर हैं और यह भी पानी बांटने में लगाए गए हैं। अफसरों का कहना है कि 400 टैंकर किराये पर लिए गए हैं, इनमें अधिकांश ट्रैक्टर टैंकर और छोटे टैंकर हैं, जिनका प्रतिदिन का किराया 2110 रुपए दिया जाता है और इसमें टैंकर 8 घंटे तक वार्डों में बताए गए स्थानों पर पानी बांटने का कार्य करते हैं। दूसरी ओर बड़े टैंकरों के लिए निगम द्वारा 4500 रुपए की राशि प्रतिदिन के मान से दी जाती है। उक्त टैंकर पर लेकर अलग-अलग नियम शर्तें लागू रहती हैं। करीब 30 से ज्यादा बड़े टैंकर हैं। अफसरों के मुताबिक छोटी गलियों के कारण इस बार पानी बांटने में दिक्कतें ना आए, इसलिए छोटे टैंकर सबसे ज्यादा दौड़ाए जा रहे हैं।

जलूद से इन्दौर पानी लाने पर हर रोज 1 करोड़ खर्च
जलकार्य समिति प्रभारी बबलू शर्मा के मुताबिक जलूद से हर रोज 450 एमएलडी पानी इन्दौर लाया जाता है। इसके लिए निगम द्वारा तमाम तकनीकी और विद्युत के खर्च होते हैं। प्रतिमाह बिजली का बिल भी 28 से 30 करोड़ के आसपास होता है और कई बार यह बिल 25 करोड़ के आसपास होता है, लेकिन गर्मियों मेें सबसे ज्यादा पानी की सप्लाय के चलते जलूद में भी तमाम दिक्कतें आती हैं और लगातार गर्मी के कारण पम्प हाउस में फाल्ट होते रहते हैं। निगम द्वारा पानी का अपव्यय रोकने के लिए तमाम अभियान चलाए जाते हैं और कुछ नई टंकियों के काम पूरे होने और उन्हें शुरू किए जाने के बाद शहर में पानी की किल्लत लगभग खत्म हो जाएगी।

जलूद में सुधार कार्य, आज भी कई जगह जलसंकट
जलूद में पम्प हाउस और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुधार कार्य के चलते आज शहर में पानी सप्लाय प्रभावित हुआ और 14 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और लोग परेशान होते रहे। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कल दोपहर बाद तक सुधार कार्य पूरे कर लिए गए थे, लेकिन सप्लाय शुरू करने के बाद भी कई टंकियां नहीं भर पाई थीं। 14 टंकियों में प्रमुख रूप से छत्रीबाग, सदर बाजार, गांधी हाल, अन्नपूर्णा, सुभाष चौक आदि शामिल हैं, जबकि जिंसी, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर सहित कई अन्य टंकियां आधी-अधूरी ही भर पाईं।

Share:

  • इन्दौर : छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में खतरनाक मकान ढहाया

    Sat May 24 , 2025
    रात में ही कई किराएदारों ने खाली कर दिया था मकान तीन पोकलेन से दो घंटे की कार्रवाई में ही निगम ने सुबह हटाया हवा में झूलता खतरा इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) ने बारिश (Rain) के पहले खतरनाक मकानों (Dangerous house) को ढहाने ( demolished) की कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved