
इंदौर। कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) के निर्देशन में बिचौली हप्सी के ग्राम राजधरा में राजस्व अमले द्वारा सना फायर वर्क्स फटाखा इकाई पर आकस्मिक निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही की गई है। निरीक्षण दल में एसडीएम अजय भूषण शुक्ला सहित नायब तहसीलदार, पटवारी एवं ग्राम कोटवार शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान फटाखा इकाई के संचालक अकरम मंसूरी मौके पर उपस्थित थे। जांच में पाया गया कि फटाखा इकाई में निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था। विशेष रूप से सुतली बम को असुरक्षित स्थान पर खुले में सुखाया जा रहा था, जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। निरीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण फटाखा इकाई को सील कर दिया गया है तथा मौके पर पंचनामा कार्यवाही संपन्न की गई। कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देशानुसार अवैध एवं असुरक्षित गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved