
इंदौर: इंदौर (Indore) में अज्ञात बदमाश ने फोन (Phone) कर स्कुल (School) को बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी दी है. धमकी की सुचना मिलते ही स्कुल में हड़कंप मच गया. स्कुल में पढ़ने वाले बच्चे के पेरेंट्स को किसी अज्ञात बदमाश ने फोन कर कहा की जिस स्कूल में आपका बेटा पड़ता है. उस स्कुल में बम लगा है, जिसके बाद पेरेंट्स ने 100 डायल को फोन कर पूरी जानकारी दी.
फोन करने वाले पेरेंट्स ने अपना नाम अंकित सोनो बताया था सूचना मितले ही तत्काल पुलिस टीम और बम स्कॉट की टीम पल्लहर नगर स्थित गुरुकुल स्कूल पहुंची और टीम ने स्कुल की सघन सर्चिंग की लेकिन बम कही नहीं मिला. फिलहाल एरोड्रम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जिस नंबर से फोन आया था उसकी जाँच शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved