img-fluid

इंदौर: पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम जांचने पहुचे एसडीएम

June 19, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) शहर में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश, आंधी-तूफान (rain, thunderstorm) का दौर रुक-रुककर जारी है। पिकनिक स्पॉट (picnic spot) पर पर्यटकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम जांचने पहुंचे एसडीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं। पातालपानी, चोरल, जाम गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में अभी कई खामियां नजर आ रही हैं। प्रशासन के कर्मचारी अब तक पूरी व्यवस्थाएं ही नहीं जुटा पाए हैं।



महू तहसील कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठकें ही हो रही हैं। शहर में मानसून प्रवेश कर चुका है, लेकिन अब भी विभाग की तैयारिया नहीं हो पाई हैं। शनिवार-रविवार को वीकेंड के साथ ही पिकनिक और सैरसपाटे का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को सूचित किया गया है कि अपने आसपास के क्षेत्र पर नजर बनाए रखें। एसडीएम राकेश परमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मानसून के दौरान पर्यटन स्थलों पर लोगों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के पातालपानी, जाम गेट, चोरल डेम, तिंछाफाल सहित अन्य स्पॉट पर राहत कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन जल्द से जल्द जुटाए जाएं। साथ ही एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय सुरक्षा समितियों की मौजूदगी को लेकर भी निर्देश दिए। अत्यधिक बारिश होने पर विकासखंड के निचले इलाकों में हर स्तर पर राहत कार्य के लिए पहले से तैनाती की जाए। नदी-नालों के उफान पर आने पर ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी जाए कि उफनते नदी-नालों की पुलिया व मार्गों से आवागमन न करें। एसडीएम ने अत्यधिक बारिश की दशा में हर विभाग को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के भी निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार विवेक सोनी, एसडीओपी ललितसिंह सिकरवार, नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़, यशदीप रावत सहित एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग, विकासखंड शिक्षा केंद्र, महिला बाल विकास सहित विभागों को भी निर्देशित किया गया है।

Share:

  • UP : हरदोई में प्रेमी के घर पर बैठी थी पत्नी तभी आ धमका पति, दांत से काटकर अलग कर दी नाक

    Thu Jun 19 , 2025
    हरदोई. उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi) में पत्नी (Wife) के अवैध संबंधों (illicit relations) से नाराज (husband ) पति ने पत्नी के साथ जो किया वह डरा देने वाला है. पति ने प्रेमी के घर गई महिला की नाक (nose) अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. दरअसल, महिला का गांव के एक युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved