img-fluid

इंदौर: पंढरीनाथ में हत्या से फैली सनसनी, विवाद में चार घायल, इलाके में पुलिसबल तैनात

September 04, 2023

इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाना इलाके (Pandharinath police station area) में बीती रात एक युवक की तलवार मारकर हत्या कर दी गई। इस घटनक्रम में चार युवक घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा है। वहीं तीन अन्य युवकों को अलग-अलग अस्पताल (Hospital) में इलाज को लिए भेजा है। इधर सूचना के बाद पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची है। घटना पंढरीनाथ इलाके के कबूतर खाना क्षेत्र की है। यहां रियाज उर्फ शानू की (30) पर रविवार रात फिरोज और बादशाह ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में रियाज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल (MY hospital) ले गए। यहां उसकी मौत हो गई।


हमले में सईद (60) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मोहम्मद अफजल, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद शरीफ भी हमले में घायल हुए हैं7 सभी को उपचार के लिए अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हत्याकांड की सूचना के बाद कबूतर खाना और एमवाय में पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक हमलावर फिरोज और बादशाह आदतन अपराधी हैं। उन पर अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। आरोपी फिरोज को जिलाबदर भी किया जा चुका है।

Share:

  • ISI की महिला एजेंट सुरक्षाबलों के लिए बिछाती हैं जाल, सेना ने अधिकारियों को अलर्ट

    Mon Sep 4 , 2023
    नई दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों (central security agencies) की ओर से पंजाब के पुलिस मुख्यालय (police headquarters) को अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि कुछ महिला पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना (Indian Army, Navy and Air Force) के अधिकारियों को टारगेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved