
महापौर ने किया 20 एमएलडी एसटीपी निर्माण कार्य का निरीक्षण
इंदौर। महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने रविवार को सिरपुर तालाब (Sirpur pond) क्षेत्र में निर्माणाधीन 20 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू पार्षद शानू शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने कहा कि सिरपुर तालाब, जो शहर की ऐतिहासिक और पर्यावरणीय धरोहर है, जल्द ही सीवरेज के दूषित पानी से मुक्त होगा। आसपास की कालोनियों से बहकर आने वाला गंदा पानी अब तालाब में नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि तालाब के जल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एसटीपी निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। यह ट्रीटमेंट प्लांट पूरा होने के बाद न केवल तालाब को दूषित पानी से राहत देगा, बल्कि इसके माध्यम से निकला ट्रीटेड वाटर आसपास के विकसित हो रहे बगीचों और कालोनियों की हरियाली के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसटीपी निर्माण कार्य गुणवत्ता और समय सीमा दोनों का ध्यान रखते हुए पूरा किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved