img-fluid

इंदौर : नगर निगम द्वारा जिला कोर्ट के बाहर लगाए स्मार्ट बोर्ड धराशायी

September 20, 2025

दुकानदारों से एक जैसे बोर्ड लगाने के लिए निगम की एजेंसी ने लिए थे 20 से 25 हजार रुपए

सुबह-सुबह हुआ हादसा

इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम (Municipal Corporation) स्मार्ट सिटी (Smart City) द्वारा जिला कोर्ट (District Court) के बाहर स्मार्ट बोर्ड (Smart boards) लगाए गए थे। इनमें से शुक्रवार देर रात आठ दुकानों के बोर्ड गिर (collapse.) गए।



बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम ने दुकानदारों से पैसे लेकर जिला कोर्ट के बाहर बनी दुकानों पर एक जैसे बोर्ड लगाए थे। इन बोर्ड लगाने का खर्च भी नगर निगम ने दुकानदारों से ही लिया था। इनमें प्रत्येक दुकान मालिक से तकरीबन 25 से 30 हजार रुपए लिए गए थे। दुकान मालिकों को जानकारी लगी तो सुबह-सुबह ही वे देखने आ गए।

स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर के व्यस्त रोड एमजी रोड पर जिला कोर्ट के बाहर की दुकानों पर एक जैसे बोर्ड लगाने और सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए थे, लेकिन घटिया काम के कारण आज सुबह-सुबह जिला कोर्ट के बाहर कई दुकानों के बाहर लगा एसीपी शीट का स्ट्रक्चर बोर्ड भरभराकर सडक़ पर आ गिरा। हालांकि सुबह भीड़ नहीं होने के चलते कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने निगम के कामकाज की पोलपट्टी फिर उजागर कर दी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले राजबाड़ा क्षेत्र में सभी दुकानों को एक जैसे रंगों में रंगा गया और वहां जयपुर पैटर्न पर एक जैसे बोर्ड दुकानों के बाहर लगाए गए। इसके बाद एमजी रोड को भी इसी पैटर्न पर संवराने का काम स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों ने शुरू किया। इसके लिए एक एजेंसी फाइनल कर उसे काम सौंपा गया था और एजेंसी ने वहां सारे पुराने बोर्ड हटवाकर एसीपी शीट के स्ट्रक्चर जिला कोर्ट के बाहर और सामने के छोर पर बनी दुकानों में लगवाए थे। इसके लिए 20 से 25 हजार रुपए हर दुकानदार से लिए गए थे। वहां बोर्ड का स्ट्रक्चर इतना घटिया बनया गया था कि दो, तीन महीने बाद से ही व्यापारी परेशान होने लग गए थे। कुछ व्यापारियों ने अपने स्तर पर बोर्ड के हिस्से और स्ट्रक्चर में सुधार कार्य कराए थे। आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच जिला कोर्ट के बाहर की कई दुकानों के ऊपर लगा स्ट्रक्चर बोर्ड अचानक भरभराकर ढह गया। दुकानदारों का कहना था कि सुबह-सुबह घटना हुई, अन्यथा दिन में वहां काफी लोगों की भीड़ रहती है और फुटपाथ के आसपास के हिस्सों से कई लोग गुजरते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • उफनाती यमुना में कूदी, 35 किलोमीटर दूर जिंदा मिली; महिला ने 12 घंटे किया मौत का सामना

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । जो जान देने के लिए उफनाती(overflowing ) यमुना(Yamuna) में कूदी, मौत का सामना(face death) होने पर उससे दो-दो हाथ करने लगी। मामूली तैराकी(light swimming) की बदौलत उसने मौत से अपने हिस्से की सांसें छीन लीं। घरेलू कलह में जान देने की इरादे से यूपी के कालपी पुल से गुरुवार शाम को कूदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved