
इंदौर। रात को बिजासन मार्ग (Bijasan Road) पर सीढिय़ों (steps ) पर एक व्यक्ति की लाश मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे उसकी हत्या की शंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह रोज काम (work) निपटाने के बाद मंदिर (temple) की सीढिय़ों पर मत्था टेकने जाता था।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि रात को पुलिस गश्ती दल को लाश पड़ी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान दीपक पिता मोहन निवासी सिद्धार्थ नगर गांधी नगर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पहले वह हरसिद्धि क्षेत्र में रहता था। पुलिस का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पास में एक ब्लाक भी पड़ा था, जिससे आशंका है कि इसी ब्लाक से हमला कर हत्या की गई है। उधर, पुलिस को परिजनों से पता चला कि दीपक लोडिंग चलाता था। वह रोज काम खत्म करने के बाद बिजासन मंदिर जाकर सीढिय़ों पर मत्था टेककर ही घर जाता था। पुलिस यह भी जांच भी कर रही है कि कहीं रंजिश में हत्या तो नहीं की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved