
इंदौर। इंदौर के एक छात्र ने जाम गेट के समीप खाई में बाइक समेत कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बड़गोण्डा पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम प्रिंस निवासी राजेन्द्र नगर है। वह इंदौर (Indore) से अकेला बाइक लेकर निकला था। इसके बाद एक दोस्त को फोन पर जान देने की बात कहकर गहरी खाई में स्पीड से बाइक कूदा दी। प्रिंस की बाइक तो पेड़ो में अटक गई पर उसकी लाश खाई में नीचे मिली। उधर प्रिंस के दोस्तो ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस उसकी तलाश में निकली , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस आत्महत्या के कारण की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved