img-fluid

इन्दौर : छात्र का शव फंदे पर मिला, हाथ बंधे थे, साड़ी और चूडिय़ां पहना था

May 18, 2024


पुलिस को आशंका है कि किसी ने मारकर टांगा, आत्महत्या के बिंदुओं पर भी चल रही है जांच

इंदौर। महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज (maharaja ranjit singh college) में पढऩे वाले एक छात्र (student) का शव (body) उसके फ्लैट (flat) पर फंदे पर लटका मिला। उसके हाथ बंधे (hands tied) हुए थे। अजीब बात यह है कि वह महिलाओं (women) जैसे कपड़े पहना था, हाथों में चूडिय़ां (bangles) भी पहनी हुई थीं। मौत को लेकर जांच की जा रही है कि किसी ने मारकर उसे इस तरह फंदे पर लटकाया या फिर उसने आत्महत्या की।


भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि रायसेन का रहने वाले छात्र पुनीत पिता त्रिभुवन का शव खंडवा रोड स्थित इंद्रजीत भाटिया की मल्टी में एक फ्लैट में फंदे पर लटका हुआ मिला। पुनीत के परिजन उसे कई दिनों से फोन लगा रहे थे, मगर वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था। इसके चलते उन्होंने उस प्रापर्टी ब्रोकर से संपर्क किया, जिसने उसे किराए से फ्लैट दिलवाया था। ब्रोकर वहां पहुंचा तो फ्लैट से बदबू आ रही थी। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट के अंदर जाकर देखा तो पुनीत का शव पंखे पर एक फंदे पर लटका था। जमीन पर काफी खून भी पड़ा था। पुनीत के दोनों हाथ बंधे हुए थे। वह लाल और सफेद रंग की साड़ी पहना हुआ था। हाथों में हरे रंग की चूडिय़ां थीं। दोनों आंखों को भी कपड़ा बांधकर बंद किया हुआ था। टीआई यादव का कहना है कि मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है कि किसी ने उसे मारकर इस तरह तो नहीं टांगा। साथ ही परिजन और अन्य छात्रों के बयान भी लिए जाएंगे।

Share:

  • घर से नाराज होकर भागी किशोरी इंदौर में धराई

    Sat May 18 , 2024
    इन्दौर। माता-पिता (Parents) की फटकार (Damnation) से नाराज होकर घर छोडक़र भागी एक नाबालिग (minor) कल रात इंदौर रेलवे स्टेशन (indore railway station) पर पुलिस (police) को मिली। उसके पास से जीआरपी (grp) पुलिस ने दो लाख रुपए जब्त किए। किशोरी अमृतसर ट्रेन से जाने की तैयारी में थी। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved