
इनको सवारी की पड़ी, लोगों की जान की परवाह नहीं
इंदौर। एबी रोड (AB road) पर इंदौर-महू (Indore-Mhow) और पीथमपुर (Pithampur) पर चलने वाली उपनगरीय बसों (Suburban bus) से कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीण पुलिस (Rural Police) अब इन बसों की स्पीड पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है। रफ्तार से दौड़ रही एक ऐसी ही बस का वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने बस को जब्त कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved