इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station Area) के चिकित्सक नगर (Doctor Nagar) स्थित मात्रछाया सेवा भारती आश्रम (Matrachaya Seva Bharti Ashram) में कल रात एक तीन माह की बच्ची की तेज बुखार आने के कारण मौत हो गई।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि कोई अज्ञात महिला बच्ची को जन्म देने के बाद लावारिस छोड़ गई थी, जिसे बाद में इस आश्रम में रखा गया था और तभी से यहां बच्ची का लालन-पालन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आश्रम में ही डॉक्टर ने चेकअप भी किया था। रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई और जब तक अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया। एमवाय में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व बच्ची को आश्रम में लाया गया था। कल अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। आश्रम के कर्ताधर्ताओं से भी पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved