
कल बाजारों को चकाचक करने के लिए चलेगा विशेष सफाई अभियान
इंदौर । नगर निगम (Municipal council) द्वारा कल शहर (Indore) के सभी प्रमुख बाजारों को चकाचक करने का अभियान (Campaign) चलेगा। इसके लिए सफाई कर्मचारियों की टीमें लगाई जाएगी, वहीं दूसरी और दीपावली (Diwali) की रात आतिशबाजी (fireworks) से फैले कचरे को रात तीन बजे से समेटने का काम शुरू होगा।
कल दीपावली के चलते बाजारों में खासी भीड़ रहेगी और इस दौरान वहां कचरा और गंदगी नहीं रहे, इसके लिए निगम दोपहर में भी सफाई अभियान चलाएगा, ताकि सडक़ें चकाचक रहे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल अलग अलग टीमें 11 बजे कई प्रमुख बाजारों में सफाई अभियान शुरू करेंगी। हालांकि कई बाजारों की सुबह सफाई नियमित होती ही है, लेकिन दोपहर के सत्र में भी भीड़ वाले बाजारों में सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। कुछ बरसों पहले नगर निगम सराफा से लेकर प्रमुख बाजारों की सडक़ें टैंकरों से धोता रहा है, लेकिन धीरे-धीरे यह काम बंद हो गया और अब दो बार सफाई अभियान चलाया जाता है। दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान पटाखों का कचरा समेटने के लिए रात तीन बजे से सभी झोनलों की टीमें सडक़ों पर पहुंचकर मैदान संभालेंगी। अफसरों का कहना है कि दो से तीन घंटे के अंतराल में सारी सडक़ें फिर चकाचक कर दी जाएगी।