
सुबह 6.30 बजे 6 डिग्री के करीब रहने वाला पारा दोपहर 2.30 तक 28 डिग्री पर जा रहा
इन्दौर। शहर (Indore) के मौसम (mausam) में कुछ ही घंटों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह जहां पारा 6 डिग्री (6 degrees) के करीब रहता है, वहीं दोपहर तक यह बढक़र 28 डिग्री तक पहुंच रहा है। इस तरह महज 6 घंटों में तापमान (Temperature) में करीब 22 डिग्री का उछाल देखने को मिल रहा है।
दिन में गर्मी…रात को सर्दी
कल जहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम था। दिन में तापमान की बढ़ोतरी से दोपहर में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है, वहीं सूरज ढलते ही सर्द हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं। तीखी ठंड का एहसास सुबह तक बना रहता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved