
बीबीए, बीकॉम फस्र्ट ईयर के 45 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं आज से शुरू
इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Davv) में परीक्षाओं (Examinations) का दौर अभी भी जारी है। आज से यूजी फस्र्ट ईयर के बीबीए, बीकॉम (BBA, BCom) सहित अन्य परीक्षाएं शुरू हुई हैं। परीक्षा का समय सुबह 7 बजे रखने एवं दूरदराज बनाए गए परीक्षा केंद्रों (examination center) पर पहुंचने की मशक्कत करते हुए विद्यार्थी सुबह 6 बजे ही अपने घरों से रवाना हुए।
कॉलेज में भी नया शैक्षणिक सत्र जल्द ही शुरू होने को है, वहीं यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का दौर अभी 3 से 4 सप्ताह और चलेगा। यूनिवर्सिटी की ओर से आज से बीबीए, बीकॉम आदि फस्र्ट ईयर के करीब 45 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू हुईं। इसके लिए परीक्षा समय सुबह 7 से 9 बजे निर्धारित किया गया है। कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें से 60 परीक्षा केंद्र इंदौर शहर में ही हैं। पहले दिन फाउंडेशन का पेपर होने से सभी विद्यार्थियों की एक साथ परीक्षा हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत शहरी सीमा से बाहर बने परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को सुबह-सुबह मशक्कत करते हुए देखा गया। खासकर गोम्मटगिरि से आगे देपालपुर रोड, धार रोड, खंडवा रोड, रिंग रोड, निपानिया बायपास क्षेत्र के कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को अभिभावक या अपने साथियों का सहारा लेना पड़ा। छात्र सुबह 6 बजे ही अपने घर से परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुए, वहीं शहर के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को तो और ज्यादा दिक्कतें महसूस हुईं। यह परीक्षाएं 20 जुलाई तक जारी रहेंगी, जिसमें बीकॉम सुबह, बीएससी दोपहर 11 से 2 और बीए का 3 से 5 बजे तक परीक्षा का समय रहेगा।
रिमझिम फुहारें… भीगे विद्यार्थी
सुबह-सुबह पूर्वी क्षेत्र और कुछ स्थानों पर हल्की-हल्की रिमझिम फुहारों का दौर भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने के बीच बाधा बना। कई छात्र भीगे हुए परीक्षा केंद्र के अंदर जाते देखे गए। विद्यार्थी आपस में यह चर्चा करते हुए देखे गए कि सुबह इतनी जल्दी परीक्षा का समय और ऊपर से बारिश का दौर।