img-fluid

इंदौर: थर्टी फस्र्ट पर रीजनल पार्क में कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म करने वाला जेल गया

January 02, 2026

इंदौर। कोचिंग (Coaching) के लिए निकली एक छात्रा (student) के साथ रीजनल पार्क (Regional Park) में थर्टी फस्र्ट (Thirty-first) पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में छात्रा और उसके पिता ने पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



बताया जा रहा है कि छात्रा इंदौर की कोचिंग क्लास में पढ़ाई करती है। वह निजी बस से कोचिंग आती-जाती थी। बीती 24 तारीख को बस के कंडक्टर अल्ताफ पिता कल्लू शेख निवासी महू ने उससे बातचीत करते हुए उसका नंबर हासिल कर लिया और फिर छात्रा के मोबाइल पर फोन लगाकर उसे परेशान करने लगा। जब छात्रा ने उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया तो उसने दूसरे नंबर से फोन लगाकर छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। बीती 31 दिसंबर को वह बहाने से छात्रा को रीजनल पार्क ले गया और उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। उस दौरान अल्ताफ मौके से भाग गया। पीडि़ता ने घर जाकर पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद वे हिंदूवादी नेता देवा शर्मा, राहुल मालवीय सहित अन्य के साथ राजेंद्र नगर थाने में मामले की शिकायत करने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share:

  • रिलीज हुआ ‘बॉर्डर 2’ का ‘घर कब आओगे’ गीत, इन गायकों की आवाज ने जीता दिल

    Fri Jan 2 , 2026
    डेस्क। फैंस का इंतजार खत्म हुआ और ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का मच अवेटेड गाना (Song) ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) आज रिलीज हो गया है। हालांकि, अभी मेकर्स ने सिर्फ गाने का ऑडियो जारी किया है। गाने का वीडियो वर्जन शाम को रिलीज किया जाएगा। इस गाने की घोषणा के बाद से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved