
10 वीं में फस्र्ट आई, लडक़े के चक्कर में जान गंवाई
इंदौर। 16 साल की एक नाबालिग (minor) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या (suicide) के पीछे की वजह एक नाबालिग लडक़ा (minor boy) बताया जा रहा है, जिससे उसकी बातचीत होती थी। उसके परिजन का कहना है कि बेटी पढ़ाई में अच्छी थी। परेशान करने वाले नाबालिग के चक्कर में उसकी पढ़ाई छुड़ाई, रिपोर्ट (report) भी लिखाई, लेकिन उसने पीछा करना नहीं छोड़ा।
गुरु शंकर नगर की रहने वाली 16 साल की खुशबू (बदला हुआ नाम) को फांसी के फंदे से उताकर एमवाय अस्पताल (my hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों (doctors) ने उसे मृत बता दिया। प्रारंभिक पड़ताल में खुशबू के पिता और उसकी मां ने आरोप लगाया कि ऋषि पैलेस के रहने वाला 16 साल का एक लड़क़ा उसे परेशान करता था। वह स्कूल जाती तो उसका पीछा करता। इसी चक्कर में 10वीं में फस्र्ट आने के बावजूद खुशबू से स्कूल की पढ़ाई छुड़वा दी। खुशबू का पीछा करने वाले की छत्रीपुरा थाने में रिपोर्ट भी लिखाई, लेकिन नाबालिग होने के चलते उसे छोड़़ दिया जाता था। परसों भी वह खुशबू के पीछे घर तक आ गया और खुशबू से बात की। इसके बाद खुशबू ने फांसी लगा ली। पीछा करने वाला नाबालिग सहित उसकी मां और तीन बहनें यह कहते हुए धमकाते थे कि खुशबू 2 साल बाद जब नाबालिग हो जाएगी तो उसे भगा ले जाऊंगा। फिलहाल खुशबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved