कब्जा करते-करते 10 फीट सडक़ घेर ली
इन्दौर। टोरी कॉर्नर (tory corner) के समीप कई लोगों ने मकानों के आगे अवैध (illegal) रूप से दुकानें बना ली थीं, जो अब सडक़ की जद में आ रही हैं। निगम (corporation) के नोटिसों के बाद कई लोगों ने अपनी दुकानें तोडऩा शुरू कर दी हैं। क्षेत्र में ऐसी करीब 15-20 दुकानें हैं, जिन्हें नोटिस दिए गए थे।
बड़ा गणपति (bada ganpati) से कृष्णपुरा ( krishnapura) तक की सडक़ के लिए निगम द्वारा मुनादी किए जाने के बाद रहवासियों ने खुद अपने स्तर पर बाधक मकान-दुकानों के हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए थे। पिछले दो-तीन दिनों से लोगों द्वारा कहीं मजदूरों की मदद से तो कहीं अपने स्तर पर ही बाधक हिस्से तोड़े जा रहे हैं। टोरी कॉर्नर पर कई दुकानें ऐसी भी हैं, जो मकान के आगे बना ली गईं और ऐसी दुकानें करीब 10 से 15 फीट तक बढ़ाकर बनाई गई थीं। निगम की टीमों ने जब क्षेत्रों में नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की तो दुकानें भी चपेट में आ गईं। अब निशान लगने के बाद रहवासियों ने खुद अपनी दुकानेें तोडऩा शुरू कर दी हैं। पिछले दो दिनों में कई दुकानें रहवासियों ने खुद ध्वस्त की हैं तथा कुछ और दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई आज जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved