img-fluid

INDORE : मकान के आगे बना ली दुकान, अब खुद तोड़ेंगे

August 27, 2021

कब्जा करते-करते 10 फीट सडक़ घेर ली
इन्दौर।  टोरी कॉर्नर (tory corner) के समीप कई लोगों ने मकानों के आगे अवैध (illegal) रूप से दुकानें बना ली थीं, जो अब सडक़ की जद में आ रही हैं। निगम (corporation) के नोटिसों के बाद कई लोगों ने अपनी दुकानें तोडऩा शुरू कर दी हैं। क्षेत्र में ऐसी करीब 15-20 दुकानें हैं, जिन्हें नोटिस दिए गए थे।


बड़ा गणपति (bada ganpati) से कृष्णपुरा ( krishnapura) तक की सडक़ के लिए निगम द्वारा मुनादी किए जाने के बाद रहवासियों ने खुद अपने स्तर पर बाधक मकान-दुकानों के हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए थे। पिछले दो-तीन दिनों से लोगों द्वारा कहीं मजदूरों की मदद से तो कहीं अपने स्तर पर ही बाधक हिस्से तोड़े जा रहे हैं। टोरी कॉर्नर पर कई दुकानें ऐसी भी हैं, जो मकान के आगे बना ली गईं और ऐसी दुकानें करीब 10 से 15 फीट तक बढ़ाकर बनाई गई थीं। निगम की टीमों ने जब क्षेत्रों में नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की तो दुकानें भी चपेट में आ गईं। अब निशान लगने के बाद रहवासियों ने खुद अपनी दुकानेें तोडऩा शुरू कर दी हैं। पिछले दो दिनों में कई दुकानें रहवासियों ने खुद ध्वस्त की हैं तथा कुछ और दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई आज जारी रहेगी।

Share:

  • खेलमंत्री की डिनर पार्टी में सियासी तड़का, कैप्टन के साथ दिखे 58 विधायक और 8 सांसद

    Fri Aug 27 , 2021
    चंडीगढ़। विरोधी खेमे के खिलाफ पार्टी हाईकमान का खुला समर्थन मिलने से उत्साहित कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captan Amarinder Singh) और उनके समर्थकों ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं उनके समर्थकों की तादाद भी बढ़ने लगी। गुरुवार को पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की बैठक के बाद खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी (Rana Gurmeet […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved