
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के साथ इंदौर को लेकर महापौर ने की चर्चा
इंदौर। नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) को तोडक़र नया बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही शहर (City) के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी निर्णायक फैसला होने की स्थिति बन गई है।
इंदौर में बनेगा डाटा सेंटर
बैठक में इस बात को लेकर भी सहमति बन गई कि प्रदेश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर इंदौर में बनाया जाएगा। इसके लिए महापौर द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा तत्काल सहमति दे दी गई। इस डाटा सेंटर के बन जाने से इंदौर में एक तरफ जहां रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, वहीं दूसरी तरफ शहर को आईटी के क्षेत्र में प्रगति करने में मदद मिलेगी।
कर्मचारियों को विनियमित किया जाएगा
इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों को विनियमित करने के बारे में भी बैठक में सहमति हो गई है। इस सहमति के आधार पर अब जल्द ही कर्मचारियों को विनियमित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। महापौर द्वारा नगर निगम में आवश्यकता के अनुसार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रखने के लिए सरकार की ओर से अनुमति दिए जाने का मुद्दा भी उठाया गया।
सरकार देगी लोन के लिए एनओसी
महापौर ने बताया कि बैठक में इंदौर नगर निगम द्वारा 500 करोड़ रुपए का लोन लेने के लिए राज्य सरकार से चाही गई एनओसी का मामला भी रखा गया। पिछले दिनों इस लोन के प्रस्ताव पर बहुत सारी क्वेरी लगाकर यह प्रस्ताव वापस भेज दिया गया था। इसमें नगर निगम लोन लेगा और लोन चुकाने का काम भी नगर निगम करेगा, ऐसे में सरकार को केवल अपनी अनापत्ति देना है। इस पर भी बैठक में सहमति बन गई है और सरकार की ओर से जल्द ही यह एनओसी जारी कर दी जाएगी।
लोक परिवहन सेवा को मजबूत करेंगे
बैठक में महापौर द्वारा इंदौर में लोक परिवहन सेवा के मुद्दे को भी उठाया गया। वर्तमान में सिटी बस कंपनी सबसे बड़ा लोक परिवहन का साधन है। यह कंपनी अभी 60 करोड़ रुपए के घाटे में है। ऐसे में इस कंपनी को बेहतर स्थिति में संचालित करने के लिए आने वाले समय में उठाए जाने वाले कदम पर विस्तार से चर्चा की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved