img-fluid

इंदौर: परिणाम घोषित होते ही निगम मुख्यालय में होगा जश्न

July 17, 2025

इंदौर। नगर निगम के मुख्यालय (corporation headquarters) में स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) के परिणामों की घोषणा के साथ जश्न (celebrations) मनाया जाएगा। हर साल की तरह परिणाम का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) होगा और उसके बाद आतिशबाजी के साथ मिठाई वितरण होगा।

निगम के मुख्यालय में इस जश्न की तैयारी चल से ही शुरू हो गई। मुख्यालय के परिसर में एक बड़ा शामियाना लगाया गया है। इस शामियाना में स्वच्छता सर्वेक्षण के दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। निगम के अधिकारी और सफाई के अधिकारी यहीं से इस लाइव टेलीकास्ट को देखेंगे। जैसे ही इंदौर को अलंकृत किया जाएगा, वैसे ही नगर निगम के मुख्यालय में ढोल-ढमाके के साथ जश्न मनाना शुरू हो जाएगा। हमेशा की तरह आतिशबाजी करने के लिए भी तैयारी की गई है। ढोलक की थाप पर डांस होगा और उसके साथ में ही खुशी मनाई जाएगी।


वापसी का कार्यक्रम तय नहीं
हमेशा तो अवार्ड वाले दिन ही शाम की फ्लाइट से इंदौर की टीम अवार्ड लेकर लौट आती है। इस टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया जाता है। फिर यह टीम एयरपोर्ट से राजवाड़ा पर पहुंचती है, वहां पर भी जश्न मनाया जाता है। इस बार इस तरह की ऐसी कोई तैयारी नहीं दिख रही है। इसके पीछे कारण यह है कि इंदौर की टीम कब लौटकर आएगी, यह अभी निश्चित नहीं है। केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा अवार्ड समारोह के पश्चात से दो दिन की एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। इस ट्रेनिंग में इंदौर की टीम के भी कुछ लोग रुकेंगे, ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि यह टीम कब लौटेगी। इसलिए यह भी स्पष्ट नहीं है कि एयरपोर्ट और राजवाड़ा का जश्न होगा या नहीं।

सफाई मित्रों के सम्मान की अपील
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बार भी सर्वेक्षण में इंदौर के सर्वश्रेष्ठ के रूप में उभरकर सामने आने पर शहर के लोगों और सफाई मित्रों को बधाई दी है। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की है कि कल शुक्रवार को सुबह उनके निवास के क्षेत्र में सफाई करने के लिए आने वाले सफाई मित्रों का सम्मान करें। इन मित्रों द्वारा अपना काम लगन से किए जाने के कारण ही इंदौर सफलता का इतिहास रच सका है।

अब इंदौर का दल 25 सदस्यों का
ड्डइस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए इंदौर नगर निगम के दल के सदस्यों की संख्या कल बढक़र 25 हो गई है। इस कार्यक्रम में गए महापौर परिषद के सदस्य अश्विन शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिय़ा और मनीष शर्मा मामा अपने साथ एक-एक साथी को भी ले गए हैं, उन्हें भी इंदौर के दल में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ सहयोगी के रूप में काम करने वाले तीन नेताओं को भी इंदौर के दल का हिस्सा बना लिया गया है।

Share:

  • देश को परमाणु खतरे से बचाने निकले प्रतीक गांधी, स्वतंत्रता दिवस पर ला रहे ‘सारे जहां से अच्छा’

    Thu Jul 17 , 2025
    डेस्क। हंसल मेहता (Hansal Mehta) के शो ‘स्कैम’ (Scam) से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) अब एक नई सीरीज (New Series) लेकर आ रहे हैं। इस बार प्रतीक गांधी देश की रक्षा करते हुए नजर आएंगे। उनकी नई सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha) एक स्पाई-थ्रिलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved