
इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia Police Station Area) के अंतर्गत आने वाले बढ़िया कीमा गांव (Badhiya Kima Village) में आज गुरुवार 18 सितंबर को दोपहर एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हुआ। गांव के तालाब (Pond) में नहाने (Bathing) गए तीन बच्चे डूब (Three Children Drowned) गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तालाब में तैरने उतरे तीनों बच्चों में से दो बाहर नहीं निकल पाए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। मृतकों की पहचान विराट अहीरवार और प्रियांश अहीरवार के रूप में हुई है। तीसरी बच्ची, गुनगुन, अब तक लापता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। SDRF की टीम तुरंत तालाब में उतरी और बच्ची की तलाश शुरू की। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी था। गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved