
इंदौर। इंदौर (Indore) में इंसानियत को शर्मसार (Ashamed) कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों ने तीन बेजुबान श्वानों (Dumb Dogs) को डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस क्रूरता की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल घटना के बाद आरोपियों ने मृत श्वानों के शवों को खाली बोरों में बंद कर फेंक दिया। जिसमें जानकारी मिलते ही पीपुल्स फॉर एनिमल नामक एक सामाजिक संस्था ने इस मामले को संज्ञान मे लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। संस्था की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इंदौर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस घटना ने एक बार फिर पशुओं के प्रति संवेदनशीलता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved