img-fluid

इन्दौर: आज सूर्यनारायण के वृश्चिक राशि में प्रवेश के साथ शादी-ब्याह में तेजी आएगी

November 18, 2025

नवम्बर और दिसम्बर में विवाह के बहुत कम मुहूर्त
नववर्ष की शुरुआत में जनवरी माह में रहेगा खरमास

इन्दौर। देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से शुरू होने वाली विवाह (Marriage) की धूमधाम आज सूर्यदेव (Surya Narayan) के तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश के साथ शुरू होगी। इस बार नवंबर-दिसंबर में भी सिर्फ 12 दिन वैवाहिक के शुभ मुहूर्त हैं। नववर्ष 2026 में जनवरी में खरमास के चलते एक भी वैवाहिक मुहूर्त नहीं है। नए साल में फरवरी के पहले सप्ताह में शहनाइयों की गूंज प्रारंभ होगी।
वर्तमान माह में 21, 22, 23, 24, 25, 29 और 30 नवंबर को विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त होने के कारण इन तारीखों पर खूब शादियां होंगी। रिसेप्शन, हल्दी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रमों के लिए इन तारीखों से दो-तीन दिन पहले और बाद के लिए मैरिज गार्डन और होटल्स तक किए गए हैं। लग्नसरा की खरीदारी को लेकर पिछले एक हफ्ते से शहर के पारंपरिक बाजारों में खरीदारी चल रही है।



11 दिसम्बर से शुक्र ग्रह अस्त होने से शादियों पर ब्रेक
दिसंबर में पहले सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही शादियों के मुहूर्त हैं। 1, 4, 5, 6 और 7 दिसंबर के बाद कोई मुहूर्त नहीं होने के कारण इस साल के अंत में शादी समारोह नहीं होंगे। 11 दिसंबर को शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण विवाहों का सिलसिला फिर थम जाएगा। इस कारण जनवरी में भी मुहूर्त नहीं हैं। फरवरी के पहले सप्ताह में फिर मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस प्रकार नया साल शादी-ब्याह करने वाले घर-परिवार के लिए थोड़ा रुककर खुशियां लेकर आएगा।

नए साल में 5 फरवरी से शुरू होंगे शादी-ब्याह
साल 2026 शुभ कार्यों की दृष्टि से मिश्रित रहने वाला है। साल की शुरुआत में जनवरी महीना विवाह के लिए अनुकूल नहीं होगा, क्योंकि इस दौरान खरमास और शुक्र तारा अस्त दोनों एक साथ पड़ रहे हैं। परिणामस्वरूप जनवरी के पूरे महीने में एक भी शुभ विवाह मुहूर्त उपलब्ध नहीं होगा। फरवरी महीने में पुन: शुभ समय की शुरुआत होगी और इसी के साथ विवाह के मुहूर्त खुल जाएंगे। पंचांग के अनुसार 2026 में पूरे साल कुल 59 विवाह योग्य तिथियां मिलेंगी। हालांकि बीच-बीच में कई अवधि ऐसी भी होंगी, जब खरमास, अधिक मास, होलाष्टक और चातुर्मास के कारण विवाह पूरी तरह वर्जित रहेगा।

Share:

  • महुआ मोइत्रा ने लोकपाल के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी, 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोप पर विवाद

    Tue Nov 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । दो साल पहले पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा(MP Mahua Moitra) ने अब दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया(knocked on the door) है। उन्होंने इस मामले में लोकपाल के उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें सीबीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved