
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिए यातायात पुलिस को 12 सहयोगी
इंदौर। तीन इमली (Teen Imli) से अग्रसेन चौराहा (Agrasen Square) मार्ग पर अनाज मंडी और लोहा मंडी के लिए आने वाले ट्रक एवं भारी वाहनों के व्यवस्थित संचालन के लिए और यातायात व्यवस्था (Transportation system) के लिए अब यहां 8 घंटे के लिए ट्रैफिक मार्शल (Traffic marshal ) वॉलेंटियर तैनात रहेंगे। कल से इन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।
राजबाड़ा पर ट्रैफिक पुलिस और निगम की संयुक्त कार्रवाई
कल दिन में यातायात पुलिस और नगर निगम ने राजबाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीम ने राजबाड़ा से सराफा, यशवंत चौक, सुभाष चौक, खजूरी बाजार, गोराकुंड, सीतलामाता बाजार, कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार, जवाहर मार्ग क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण हटाए और नो पार्किंग में खड़े दोपहिया, चार पहिया वाहनों को भी क्रेन से हटवाया। साथ ही हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ या सडक़ पर न लगाएं। दो दिन पहले ही यहां व्यापारियों से बैठक के दौरान अधिकारियों ने इसे लेकर चर्चा की थी। व्यापारियों ने भी अपना पक्ष रखा था कि नो पार्किंग में खड़े वाहन सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनते हैं, जिसके बाद कल ये मुहिम चलाई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved