img-fluid

इंदौर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1500 मॉडिफाइड साइलेंसर और 60 हूटर किए गए नष्ट

November 10, 2025

 

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में यातायात पुलिस (Traffic Police) लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर (Modified Silencer)  हूटर और सायरन लगाने वाले वाहन चालकों (Vehicle Drivers) के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। शहर में बढ़ते शोर-शराबे और ट्रैफिक अनुशासन के उल्लंघन (Violation) को रोकने के लिए विभाग ने पिछले तीन से चार महीनों में व्यापक कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ हजार से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त किए, जबकि 50 से 60 हूटर और सायरन भी जब्त कर कार्रवाई की गई।


यातायात पुलिस के अनुसार कई वाहन चालक जानबूझकर ऊंची आवाज वाले साइलेंसर अपने वाहनों में लगवाते हैं, जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल वाहन चालकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन दुकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है जहाँ मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर बेचे जाते हैं। कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए ऐसे उपकरण जब्त भी किए गए हैं।

इसी अभियान के तहत आज विजय नगर स्थित सर्विस रोड पर जब्त किए गए सभी उपकरणों का निरस्तीकरण किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने 1500 मॉडिफाइड साइलेंसर और करीब 60 हूटर/सायरन को लाइन में लगाकर रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज किया जाएगा, क्योंकि कई लोग बाहर के शहरों और अन्य राज्यों से भी ऐसे उपकरण लगवाकर आ रहे हैं। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि शहर में ध्वनि प्रदूषण रोकने और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ऐसे उपकरण अपने वाहनों में न लगवाएँ, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएग।

Share:

  • खालिस्तानी समर्थकों की दिलजीत दोसांझ को खुली धमकी- 'शो रद्द कर दो वरना...'

    Mon Nov 10 , 2025
    डेस्क: पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani Supporters) के निशाने पर हैं. हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved