
इंदौर (Indore)। आज से 22 फरवरी तक पं प्रदीप मिश्रा के सीहोर हाईवे के नजदीक धार्मिक आयोजन के कारण हजारों की संख्या में वाहन कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हो गए हैं। वाहनों की संख्या ज्यादा होने से देवास-सीहोर-भोपाल हाईवे से वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है।
इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस ने सभी वाहन चालकों से, जो देवास, सीहोर होकर भोपाल आना-जाना करना चाहते हैं। उनसे अपील की है कि वह देवास-सारंगपुर-पचोर-नरसिंहगढ़ होकर या डबलचौकी-खातेगांव- नसरुल्लागंज-रेहटी-अब्दुल्लागंज होकर भोपाल तक आ-जा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved