img-fluid

इन्दौर ट्रैफिक पुलिस ने नियमो का उल्लंघन करने वाली 20 बसों पर की कार्यवाही

December 25, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) के यातायात (Traffic) को सुगम, सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर के सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन 4) आनंद कलादगी के के मार्गदर्शन में निरंतर यातायात पुलिस द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाली बसों (Bus) पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने हेतु इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बसों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।



अभियान के दौरान पाया गया कि कई बस चालक प्रतिबंधित क्षेत्रों में बस खड़ी कर सवारियों को चढ़ाने–उतारने का कार्य कर रहे थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। इसके अलावा बसों में क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना, निर्धारित वर्दी न पहनना, अनियमित तरीके से बस खड़ी करना एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करना भी सामने आया। इन सभी उल्लंघनों पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा कुल 20 बसों पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी बस संचालकों एवं चालकों से अपील की गई कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन खड़ा न करें, निर्धारित स्थानों पर ही सवारी चढ़ाएँ–उतारें, बस में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएँ, बस चालक शराब के नशे में वाहन न चलाये, चालक निर्धारित वर्दी में हों, बस स्टाफ का सवारियों से व्यवहार अच्छा हो, नियमों का पालन कर जिम्मेदारीपूर्वक वाहन चलाएँ। यातायात पुलिस, नगरीय इन्दौर का बसों के विरुद्ध यह सतत अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share:

  • इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूकता के साथ कार्यवाही का अभियान लगातार जारी

    Thu Dec 25 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore City) में सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में सिर की चोटों से होने वाली मौतों पर अंकुश तथा नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में, इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved