
इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) की तीनों ट्रांसपोर्ट संस्थाओ (Transport Organizations) के संयुक्त आव्हान पर 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) से अनिश्चितकालीन स्वैच्छिक बंद (Indefinite Voluntary Bandh) किया गया था, जिसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन (Police Administration) से समवन्य बिठाते हुए नो एंट्री के सन्दर्भ में सभी आवश्यक छूट एवं दिशा निर्देश लिखित में जारी होने के पश्चात इस बंद की मुहिम को समाप्त किया जाता है।
इस मुहिम के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट बंधुओ ने जो सहयोग कर संगठन को एकजुटता के साथ मजबूती प्रदान की, उन सभी का हृदय से धन्यवाद। व्यापारिक संस्थाए, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं अधिकारीगण, मिडिया के साथियो का भी हृदय से साधुवाद, जिन्होंने हमारी उपयुक्त मांगो को सभी के सामने प्रस्तुत करने में हमारा सहयोग किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved