img-fluid

इंदौर : पटाखा लाइसेंस के लिए जोर आजमाइश

September 25, 2025

भोपाल तक से आने लगी सिफारिश, एक लाइसेंस से होती है 10 लाख की कमाई
इंदौर। कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) में इन दिनों नए पटाखा लाइसेंस (firecracker license) हासिल करने के लिए दबाव-प्रभाव की राजनीति (Politics) जोरों पर चल रही है। भोपाल (Bhopal) से भी लाइसेंस जारी करने के लिए सिफारिश आना शुरू हो गई है। एक लाइसेंस पाने वाला व्यक्ति दीपावली के इस सीजन में 10 लाख तक की कमाई करता है।



हर साल ही जब दीपावली का त्योहार करीब आता है, तब पटाखा लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक लोगों की कलेक्टर कार्यालय में भीड़ लगना शुरू हो जाती है। जिला प्रशासन द्वारा हमेशा नए लाइसेंस देने पर रोक लगा दी जाती है और जो पुराने कई सालों से लाइसेंस जारी हो रहे हैं, उनका ही नवीनीकरण किया जाता है। इस साल भी प्रशासन का रुख पिछले सालों की तरह ही बना हुआ है। प्रशासन नए पटाखा लाइसेंस जारी नहीं करना चाहता है। ऐसी स्थिति में लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा दबाव-प्रभाव का काम शुरू कर दिया गया है।

करीब-करीब सभी विधायकों की ओर से किसी न किसी व्यक्ति को लाइसेंस दिलाने के लिए अनुशंसा के पत्र कलेक्टर कार्यालय में भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की भी अनुशंसा पहुंच गई है। अब तो कल भोपाल से भी नए पटाखा लाइसेंस के लिए कलेक्टर कार्यालय में सिफारिश के फोन आ गए हैं। हमेशा एडीएम कार्यालय से पटाखा लाइसेंस जारी किए जाते हैं। इस बार भी यह लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दबाव-प्रभाव और अनुशंसा के कारण अधिकारी बेचैन होते हुए नजर आ रहे हैं। एक सीजन के लिए मिलने वाले पटाखा के लाइसेंस से कम से कम 10 लाख रुपए तक की कमाई होती है। इस मोटी कमाई को ध्यान में रखते हुए लोग लाइसेंस लेने में ज्यादा ऊर्जा लगाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग तो लाइसेंस लेने के बाद उस लाइसेंस को दूसरे लोगों को कारोबार करने के लिए दे देते हैं और अपनी कमाई उनसे ले लेते हैं। इस स्थिति से कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी वाकिफ हैं। यही कारण है कि लाइसेंस प्राप्त करने में चुनौती बढ़ रही है।

Share:

  • रूस को नहीं रोका तो पुतिन दूसरे देशों पर भी करेगा हमला; जेलेंस्की बोले- बेकार है UN

    Thu Sep 25 , 2025
    कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में रूस को लेकर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध को नहीं रोका गया तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) युद्ध को और गहरा करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की आक्रामकता केवल यूक्रेन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अन्य देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved