
भोपाल तक से आने लगी सिफारिश, एक लाइसेंस से होती है 10 लाख की कमाई
इंदौर। कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) में इन दिनों नए पटाखा लाइसेंस (firecracker license) हासिल करने के लिए दबाव-प्रभाव की राजनीति (Politics) जोरों पर चल रही है। भोपाल (Bhopal) से भी लाइसेंस जारी करने के लिए सिफारिश आना शुरू हो गई है। एक लाइसेंस पाने वाला व्यक्ति दीपावली के इस सीजन में 10 लाख तक की कमाई करता है।
करीब-करीब सभी विधायकों की ओर से किसी न किसी व्यक्ति को लाइसेंस दिलाने के लिए अनुशंसा के पत्र कलेक्टर कार्यालय में भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की भी अनुशंसा पहुंच गई है। अब तो कल भोपाल से भी नए पटाखा लाइसेंस के लिए कलेक्टर कार्यालय में सिफारिश के फोन आ गए हैं। हमेशा एडीएम कार्यालय से पटाखा लाइसेंस जारी किए जाते हैं। इस बार भी यह लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दबाव-प्रभाव और अनुशंसा के कारण अधिकारी बेचैन होते हुए नजर आ रहे हैं। एक सीजन के लिए मिलने वाले पटाखा के लाइसेंस से कम से कम 10 लाख रुपए तक की कमाई होती है। इस मोटी कमाई को ध्यान में रखते हुए लोग लाइसेंस लेने में ज्यादा ऊर्जा लगाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग तो लाइसेंस लेने के बाद उस लाइसेंस को दूसरे लोगों को कारोबार करने के लिए दे देते हैं और अपनी कमाई उनसे ले लेते हैं। इस स्थिति से कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी वाकिफ हैं। यही कारण है कि लाइसेंस प्राप्त करने में चुनौती बढ़ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved