img-fluid

इंदौर : अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

December 30, 2025

इंदौर. शहर (indore) में नव वर्ष (New Year) को लेकर अवैध मादक पदार्थों (Illegal drugs) के विरुद्ध अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनके क्रय–विक्रय में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार गोपनीय सूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही है।


फराज खान, निवासी साउथतोड़ा, सेंट्रल कोतवाली, इंदौर से 11 ग्राम एमडी और एक मोबाइल कुल डेढ़ लाख का माल जब्त किया।
वहीं दूसरे आरोपी दानिश खान 10.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं एक मोबाइल कुल कीमत लगभग 1,40,000/- रुपए का माल जब्त किया।

इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश एवं पतारसी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी घबरा गए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर एक आरोपी के पास से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” तथा दूसरे आरोपी के पास से 10.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” बरामद की गई।

पुलिस कार्यवाही :- प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध लाभ अर्जित करने की नीयत से नव वर्ष पर। होनेसस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी व्यक्तियों को अधिक दामों पर बेचने की बात स्वीकार की है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर NDPS एक्ट के अंतर्गत विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share:

  • ट्रंप को शांति पुरस्कार से सम्मानित करेगा इस्राइल.... नेतन्याहू बोले- इनके लिए हम तोड़ रहे परंपरा

    Tue Dec 30 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) को इस्राइल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Israel’s highest civilian honor) इस्राइल शांति पुरस्कार (Israel Peace Prize) से सम्मानित किया जाएगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को फ्लोरिडा में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved