
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मंदसौर (Mandsaur) के दो एमडी ड्रग्स सप्लायर (Drugs supplier) को इंदौर से गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है। पकड़े ड्रग्स सप्लायर से पुलिस ने 151 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपए जब्त की है।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर के ड्रग्स सप्लायर बस द्वारा इंदौर मे एमडी ड्रग्स लेकर पहुंच रहे है। सूचना पर पुलिस ने एमआर 10 पर बन रही मेट्रो की लाइन के पिलर नंबर , 401 के नीचे से दो आरोपी खालिद हुसैन और नदीम खान को घेराबंदी कर पकड़ कर तलाशी ली तो दोनों आरोपियों के पास से 151 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स होना पाई गई जिसकी कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपए बताई जा रही है। वही डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मंदसौर से सस्ते दामों पर एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर शहर में ड्रग्स का नशा बेचने और नशा करने वाले लोगों को अधिक दामों पर MD ड्रग्स बेचना कबूल किया है। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, कि एमडी ड्रग्स किस से लेकर आए है और इंदौर में किन किन लोगों को एमडी ड्रग्स देने वाले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved