img-fluid

इंदौर: दो दिन पहले ही चेताया था, नहीं माने तो अब RTO के साथ मिलकर की बसें जब्त

October 07, 2025

विजयनगर क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध बस स्टैंड की शिकायतें

इंदौर। दो दिन पहले यातायात पुलिस (Traffic police) की बसों (buses) पर चालानी कार्रवाई और समझाइश के बाद भी नहीं माने कुछ संचालकों की बसों को कल आरटीओ (RTO) के साथ हुई संयुक्त कार्रवाई में यातायात पुलिस ने जब्त कर लिया। विजयनगर क्षेत्र से अब लगातार नो पार्किंग (No Parking) में खड़ी बसों और अवैध बस स्टैंड की शिकायतें आ रही हैं।


कल देर शाम आरटीओ प्रदीप शर्मा और यातायात पुलिस जोन-2 ने संयुक्त कार्रवाई की। सयाजी होटल के पीछे सयाजी मुक्तिधाम रोड पर खड़ी बसों के विरुद्ध लगातार यहां के रहवासी शिकायत कर रहे थे कि रिहायशी क्षेत्र होने और मुख्य मार्ग से जुड़ा होने के कारण बसें खड़ी होने से हमें परेशानी होती है। कल टीम ने आकस्मिक रूप से पहुंचकर 5 बसों को जब्त कर लिया। इन्हें दो दिन पहले ही चालानी कार्रवाई करते हुए सूबेदार सैयद काजिम हुसैन रिजवी ने समझाइश दी थी, लेकिन कई नहीं माने। कई दूसरे वाहनों को क्रेन से हटवाया गया।

रेडिसन से लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल तक सुबह-शाम बसों का कब्जा
यही हाल सुबह और शाम को विजयनगर चौराहे के साथ ही रेडिसन और बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र के भी हैं। लंबी दूरी की बड़ी बसें अलसुबह से साढ़े आठ बजे तक और शाम 7 बजे से देर रात तक यहां सवारियों को छोडऩे और लेने के लिए खड़ी रहती हैं। एक साथ कतार में खड़ी बसों के कारण सुबह ये स्थिति रहती है कि सवारियों के चक्कर में ऑटो और टैक्सी वाले रॉन्ग साइड तेज गति से आने से भी नहीं कतराते। सुबह ही इस रोड पर स्टाफ और स्कूल बसों का दबाव भी रहता है और छोटे वाहन चालकों की फजीहत हो जाती है।

Share:

  • इंदौर: राजबाड़ा पर दुकान में लगी आग, गैस सिलेंडर में लगी आग...बड़ी घटना होने से टली

    Tue Oct 7 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) के व्यस्ततम राजबाड़ा (Rajwada) पर आज सुबह उस समय भगदड़ (stampede) मच गई, जब महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) के पास वाली लाइन में स्थित दुकान में आग लग गई। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने तडक़े एक गुमटी में आग लगने की घटना हुई। मिली जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved