
विजयनगर क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध बस स्टैंड की शिकायतें
इंदौर। दो दिन पहले यातायात पुलिस (Traffic police) की बसों (buses) पर चालानी कार्रवाई और समझाइश के बाद भी नहीं माने कुछ संचालकों की बसों को कल आरटीओ (RTO) के साथ हुई संयुक्त कार्रवाई में यातायात पुलिस ने जब्त कर लिया। विजयनगर क्षेत्र से अब लगातार नो पार्किंग (No Parking) में खड़ी बसों और अवैध बस स्टैंड की शिकायतें आ रही हैं।
कल देर शाम आरटीओ प्रदीप शर्मा और यातायात पुलिस जोन-2 ने संयुक्त कार्रवाई की। सयाजी होटल के पीछे सयाजी मुक्तिधाम रोड पर खड़ी बसों के विरुद्ध लगातार यहां के रहवासी शिकायत कर रहे थे कि रिहायशी क्षेत्र होने और मुख्य मार्ग से जुड़ा होने के कारण बसें खड़ी होने से हमें परेशानी होती है। कल टीम ने आकस्मिक रूप से पहुंचकर 5 बसों को जब्त कर लिया। इन्हें दो दिन पहले ही चालानी कार्रवाई करते हुए सूबेदार सैयद काजिम हुसैन रिजवी ने समझाइश दी थी, लेकिन कई नहीं माने। कई दूसरे वाहनों को क्रेन से हटवाया गया।
रेडिसन से लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल तक सुबह-शाम बसों का कब्जा
यही हाल सुबह और शाम को विजयनगर चौराहे के साथ ही रेडिसन और बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र के भी हैं। लंबी दूरी की बड़ी बसें अलसुबह से साढ़े आठ बजे तक और शाम 7 बजे से देर रात तक यहां सवारियों को छोडऩे और लेने के लिए खड़ी रहती हैं। एक साथ कतार में खड़ी बसों के कारण सुबह ये स्थिति रहती है कि सवारियों के चक्कर में ऑटो और टैक्सी वाले रॉन्ग साइड तेज गति से आने से भी नहीं कतराते। सुबह ही इस रोड पर स्टाफ और स्कूल बसों का दबाव भी रहता है और छोटे वाहन चालकों की फजीहत हो जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved