
इंदौर: इंदौर (Indore) की सांवेर थाना पुलिस (Sanwer Police Station) ने ट्रक (Truck) पर चढकर कंटिंग करने वाले व गाडी चुराने वाले कंजर गिरोह (Kanjar Gang) के दो सदस्यों को चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है।
दरअसल इन दिनों सांवेर थाना क्षेत्र में ट्रक कटिंग के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, वही फरियादी योगेश साल्वी ने सांवेर पुलिस को शिकायत की थी कि वह आयशर वाहन पर ड्रायवरी करता है। दिनांक 20.01.2025 को अपनी आईसर कंटेनर क्रमांक MP13 GB 6555 से राठी ट्रासपोर्ट देवास नाका से परचूने व मेडिकल दवाईया भरकर इंदौर से सावेर होते हुए रतलाम जा रहा था। करीब 12.00 बजे इन्दौर से मांगलिया होते हुए क्षिप्रा सांवेर रोड पर जामोदी फाटा पर पहुंचा तो गाडी मे पीछे अवाजा आ रही थी आईसर रोककर देखा तो आईसर कटेनर का लॉक टुटा हुआ था तथा कन्टेनर में 03 बाक्स कम थे कोई अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर सांवेर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी उसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जामोदी फाटा ग्राम कुडाना पर एक व्यक्ति बिना नबंर की मोटरसाईकिल स्पेलण्डर से कन्टेर के पीछे ताला तोडने कि लिए लगा हुआ है सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया जिसने अपना नाम रोहित कंजर टोकखुर्द जिला देवास का होना बताया घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए आरोपी ने बताया कि मैने अपने साथी गोलू झाला के साथ मिलकर ट्रक से 03 बॉक्स चुराये थे जो हमने रास्ते चलते सस्ते दाम में बेच दीये और आपस में पैसे बांट लिये थे इसी के साथ आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन बिना नबंर की मोटर साईकिल भी पुलिस ने जब्त की है पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक से ही ट्रक कटिंग की घटना को अंजाम दिया करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved