img-fluid

इंदौर: पुलिस बल की मौजूदगी में सडक़ किनारे बने दो धार्मिक स्थलों को हटाया

October 19, 2025

इंदौर। समीपस्थ देपालपुर (Depalpur) में कल पुलिस (Police) और प्रशासन (Administration) के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के प्रमुखों की मौजूदगी में सडक़ किनारे बनी बरसों पुराने धार्मिक स्थलों को हटाया और उन्हें पास ही अलग स्थान पर स्थापित किया।



एसडीओपी संघप्रिय सम्राट ने बताया कि इंदौर नाका एवं देपालपुर बस स्टैंड के पास दो धार्मिक स्थल थे, जो यातायात में बाधक बन रहे थे, को मुस्लिम समाज की सहमति से हटाया। इस दौरान जहां मुस्लिम समाज के प्रमुख मौजूद थे, वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। शांतिपूर्वक दोनों को ही हटाकर प्रशासन के अधिकारियों ने पास ही रिक्त पड़ी जगह पर स्थापित किया। बताया जा रहा है कि यह दोनों स्थलों काफी पुराने हैं। लंबे समय से इसे हटाने की कवायद चल रही थी, लेकिन बार-बार कोई ना कोई अड़चन आ रही थी। पिछले दिनों प्रशासन और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच चर्चा हुई थी और उसके बाद सहमति बनने पर स्थलों को हटाने की कार्रवाई की गई।

Share:

  • इंदौर में हो रही उद्यमी इंटरप्रेन्योर एवं स्टार्टअप कांफ्रेंस

    Sun Oct 19 , 2025
    इंदौर। टाईकॉन एमपी-2025 का प्रमुख उद्यमिता सम्मेलन टाईकॉन एमपी 2025 31 अक्टूबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें 50 करोड़ का इन्वेसमेंट आने की संभावना है। इसमें उद्यमियों और इन्वेस्टर्स के बीच सीधे मीटिंग्स होंगी। कांफ्रेंस में शहर के तीन प्रमुख स्टार्टअप में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved