
इंदौर। समीपस्थ देपालपुर (Depalpur) में कल पुलिस (Police) और प्रशासन (Administration) के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के प्रमुखों की मौजूदगी में सडक़ किनारे बनी बरसों पुराने धार्मिक स्थलों को हटाया और उन्हें पास ही अलग स्थान पर स्थापित किया।
एसडीओपी संघप्रिय सम्राट ने बताया कि इंदौर नाका एवं देपालपुर बस स्टैंड के पास दो धार्मिक स्थल थे, जो यातायात में बाधक बन रहे थे, को मुस्लिम समाज की सहमति से हटाया। इस दौरान जहां मुस्लिम समाज के प्रमुख मौजूद थे, वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। शांतिपूर्वक दोनों को ही हटाकर प्रशासन के अधिकारियों ने पास ही रिक्त पड़ी जगह पर स्थापित किया। बताया जा रहा है कि यह दोनों स्थलों काफी पुराने हैं। लंबे समय से इसे हटाने की कवायद चल रही थी, लेकिन बार-बार कोई ना कोई अड़चन आ रही थी। पिछले दिनों प्रशासन और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच चर्चा हुई थी और उसके बाद सहमति बनने पर स्थलों को हटाने की कार्रवाई की गई।