
खजराना थाना क्षेत्र में देर रात को हुई घटना, कार में युवक-युवती सवार थे, कार पकड़ाई, दोनों भागे
इन्दौर। खजराना (Khajrana) क्षेत्र में रात को भीषण सडक़ हादसा (horrific road accident) हो गया। एक्टिवा (Activa) पर सवार होकर जा रही दो रिश्तेदार युवतियों (Young Women) को रफ्तार से कार दौड़ा रहे बीएमडब्ल्यू कार (BMW car) सवार युवक-यवती ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद एक्टिवा सवार युवतियां करीब 20 फीट दूर जा फिंकाई। दोनों युवतियों की मौत हो गई। कार सवार मौके से भाग गए, लेकिन उनकी कार जब्त कर ली गई है।
खजराना पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मी नगर मेला ग्राउंड के पास घटना हुई है। दीक्षा पिता अशोक जादौन और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदार थीं। इंदौर में दोनों नौकरी करती थीं। दोनों एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थीं, तभी एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार युवक-युवती कार को दौड़़ाते हुए लाए और युवतियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसा के दौरान युवतियां करीब 20 फीट दूर उछलकर सडक़ के दूसरे किनारे जा गिरीं। गंभीर चोटें लगने के चलते दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नही बच पाई। उधर टक्कर मारने के बाद कार भी अनियंत्रित हुई और एक बिजली के खंभे में जा घुसी। फिर कार चला रहे युवक ने कार को रिवर्स लिया और भाग गए। कुछ देर बाद कार बंद हो गई तो कार को वहीं छोड दिया और युवक-युवती लापता हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved