
इंदौर। पति के दोस्त ने मॉडलिंग के लिए किसी से मिलवाने के लिए मुझे घर बुलाया और फिर मेरे दो साल के बेटे के गले पर चाकू अड़ाकर मेरे साथ रेप किया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने कल 29 साल की एक महिला की रिपोर्ट पर काशान पिता इरफान शेख निवासी श्रीनगर कांकड़ के खिलाफ रेप और धमकी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना पुष्पनगर एक्सटेंशन की है। महिला का कहना है कि आरोपी उसके पति का दोस्त है। उसे मॉडलिंग का शौक है।
इस पर आरोपी ने उसे कहा कि वह मॉडलिंग से जुड़े कुछ लोगों को जानता है, उनसे मिलवाएगा। यह कहकर उसने मुझे घर पर बुलाया। वह जैसे ही घर पहुंची, आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और फिर उसके दो साल के बेटे के गले पर चाकू लगाकर धमकाया और उसके साथ रेप किया। यही नहीं, आरोपी ने उसके नग्न वीडियो भी बना लिए और किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब वह काफी परेशान हो गई तो पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved