
इंदौर। सावन माह (Sawan month) के शुरू होते ही इंदौर (Indore) से उज्जैन (Ujjain) जाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके कारण सडक़ मार्ग (road) से लेकर ट्रेनों तक पर भीड़ देखी जा सकती है। इंदौर से उज्जैन सिक्स लेन निर्माण के कारण सडक़ का सफर मुश्किल हो गया है, इसे देखते हुए सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर से उज्जैन के बीच सावन के दौरान विशेष ट्रेन (special train) चलाने की मांग की है।
सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इंदौर से उज्जैन जाते-आते हैं। इनमें इंदौर के लोगों के साथ ही वे लोग भी शामिल हैं, जो देश के दूसरे शहरों से होते हुए इंदौर पहुंचते हैं और यहां से उज्जैन जाते हैं। सडक़ को तैयार होने में समय लगेगा, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल मंत्री वैष्णव को पत्र लिखते हुए यह मांग की है कि वे इंदौर से उज्जैन के बीच विशेष ट्रेनें शुरू करने के आदेश दें। सांसद ने कहा कि वे इस बारे में रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों से भी बात करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved