
महापौर निवास पर हुई सौहार्दपूर्ण भेंट, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
इंदौर। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) रविवार को इंदौर (Indore) प्रवास के दौरान महापौर निवास (Mayor’s residence) पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) एवं उनकी पत्नी जूही भार्गव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनीत मिश्रा, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, राजेश उदावत, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं इष्टमित्र भी उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने केंद्रीय मंत्री को इंदौर के स्वच्छता, ऊर्जा, सड़क विकास, नागरिक सुविधा विस्तार सहित विभिन्न प्रगतिशील कार्यों की जानकारी साझा की। इस क्रम में महापौर ने उन्हें इंदौर नगर निगम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘नागरिक’ और शहर की जागरूकता एवं स्वच्छता बढ़ाने हेतु चलाए जा रहे ‘झोलाधारी इंदौरी अभियान’ की किट भी भेंट की।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इंदौर के सतत विकास प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर देश में स्वच्छता और नवाचार के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहा है। उन्होंने महापौर तथा जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता और सहभागिता की भी प्रशंसा की।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंत्री को इंदौर की आगामी विकास योजनाओं से भी अवगत कराया और केंद्र सरकार से निरंतर सहयोग प्राप्त होने पर आभार व्यक्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved