
प्याज के दाम में 4 रु. किलो का उछाल… आज दोगुनी पहुंची, 20 हजार कट्टे की आवक
इंदौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम (Choithram) फल एवं सब्जी मंडी (Fruit and vegetable market) में सुबह 4 बजे से वाहनों के आवागमन को लेकर परेशानी बनी हुई है। किसान (Farmer) व व्यापारी (Businessman) वाहन चालक परेशान हैं। सुबह 8 से पैदल निकलना भी चुनौती जैसा रहा।
चोइथराम मंडी में वाहनों के गुत्थमगुत्था होना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां ऐसी स्थिति थोड़ी देर में ही बन जाती है, जिसके पीछे प्रबंधन का कमजोर मैनेजमेंट माना गया है। आज इंदौर की मंडी में आलू-प्याज और लहसुन के करीब डेढ़ लाख कट्टे की आवक रही, जो की सामान्य दिनों से 30 से 40 हजार कट्टे ज्यादा हैं। इसमें प्याज की आवक सर्वाधिक बताई जा रही है। मंडी प्रभारी राज कुवाल ने बताया कि कल प्याज के दामों में चार रुपए किलो की तेजी रही, जिसके चलते प्याज बेस्ट क्वालिटी में 14 रुपए किलो तक बिक गई। इस कारण आज प्याज की दोगुनी से ज्यादा आवक हो गई है, वहीं रात की बारिश भी व्यवस्था में अवरोध बनी हुई है। किसान और वाहन चालक सुबह से परेशान है कि उनके वहां एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा रहे, वहीं फुटकर सब्जी खरीदने वालों को मंडी के अंदर वाहनों का प्रवेश नहीं हो सका, जिसके चलते उन्हें सब्जियों को वाहन तक लाने में खासी मशक्कत करते देखा गया। सब्जी मंडी में व्यापारियों का कहना है कि यहां मुख्य 2 प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण के कारण वाहनों की आवाज-जाही में अक्सर दिक्कत रहती है और रोजाना जाम जैसी स्थिति बन जाती है। आज सुबह यातायात जाम होने की जानकारी मंडी सचिव रामवीर किरार को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कर्मचारियों के साथ जुट गए