
पुलिस ने किया आरोपियों को चिह्नित, जल्द होगी कार्रवाई
इंदौर। दीपावली (Diwali) के दौरान हाथ में रॉकेट (rockets) जलाकर लोगों के घरों (homes) में फेंकने वाले तीन युवकों का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मल्हारगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताते हैं कि यह दीपावली की रात का है। वीडियो में तीन युवक अपने हाथ में रॉकेट में आग लगाकर उसे लोगों के घरों में फेंक रहे हैं। वे एक मकान की खिडक़ी को टारगेट कर रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। डीसीपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि पुलिस ने वीडियो की जानकारी जुटाकर युवकों को चिह्नित कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यदि ये रॉकेट किसी घर के अंदर घुस जाता तो आगजनी हो सकती थी। इसके चलते आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि पुलिस अब सोशल मीडिया पर होने वाली सभी पोस्ट की मॉनीटरिंग करती है और लगातार कार्रवाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved