
एरोड्रम में हुए हादसे का बताया जा रहा है
इन्दौर। पुलिस (police) की बर्बरता (brutality) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social media) पर कल से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी युवक को सडक़ पर लेटाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है।
यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि यह वीडियो कहां का और कब का है, लेकिन कुछ लोग इसके मैसेज डालकर लिख रहे हैं कि यह वीडियो एरोड्रम इलाके में हुए सडक़ हादसे का है, जिसमें एक युवक घटना का वीडियो बनाकर पुलिसकर्मियों से सवाल पूछ रहा था और पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर उसे सडक़ पर लेटाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए और बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। उल्लेखनीय है कि परसों शाम एरोड्रम इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली थी, जबकि घटना में कई महिला-पुरुष घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।