img-fluid

सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर रहा नम्बर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

July 17, 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद को नवंर वन का अवार्ड

इंदौर। स्वच्छता के मामले में इंदौर सुपर से भी ऊपर इस बार भी रहा और आज जो दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अवॉर्ड घोषित किए गए उसमें सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर नम्बर वन के स्थान पर कायम रहा और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने यह अवॉर्ड हासिल किया। सुपर स्वच्छ लीग में दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर नवी मुंबई रहा।



अलग से सुपर स्वच्छ लीग बनाई

उल्लेखनीय है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण से इंदौर को अलग करते हुए अलग से सुपर स्वच्छ लीग बनाई गई, जिसमें इंदौर सहित उन शहरों को शामिल किया गया जो पिछले तीन साल से लगातार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आ रहे थे। पहली बनी इस स्वच्छता लीग में इंदौर सहित 23 शहरों को शामिल किया गया और इंदौर ही अंतत: नम्बर वन घोषित किया गया।
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में जो अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया उसमें पहले स्वच्छता सुपर लीग के अवॉर्ड दिए गए। उसके बाद फिर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों के तहत घोषित अवॉर्ड देने की शुरुआत की गई, जिसमें अहमदाबाद को नम्बर वन का अवॉर्ड हासिल हुआ है।

Share:

  • कांग्रेस ने मनरेगा के संचालन से जुड़ी खामियों पर सरकार को घेरा, NMMS एप की आलोचना

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को मनरेगा (MNREGA) में उपस्थिति और कार्यों के डिजिटल सत्यापन (Digital Verification) के लिए प्रयोग होने वाली राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली एप्लीकेशन (National Mobile Surveillance System Application) से जुड़ी “संचालन संबंधी खामियों” को लेकर मोदी सरकार (Modi Goverment) पर निशाना साधा। मुख्य विपक्षी दल ने इस “अव्यवहारिक” और “प्रतिकूल” […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved