
इंदौर। स्वच्छता के मामले में इंदौर सुपर से भी ऊपर इस बार भी रहा और आज जो दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अवॉर्ड घोषित किए गए उसमें सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर नम्बर वन के स्थान पर कायम रहा और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने यह अवॉर्ड हासिल किया। सुपर स्वच्छ लीग में दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर नवी मुंबई रहा।
उल्लेखनीय है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण से इंदौर को अलग करते हुए अलग से सुपर स्वच्छ लीग बनाई गई, जिसमें इंदौर सहित उन शहरों को शामिल किया गया जो पिछले तीन साल से लगातार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आ रहे थे। पहली बनी इस स्वच्छता लीग में इंदौर सहित 23 शहरों को शामिल किया गया और इंदौर ही अंतत: नम्बर वन घोषित किया गया।
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में जो अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया उसमें पहले स्वच्छता सुपर लीग के अवॉर्ड दिए गए। उसके बाद फिर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों के तहत घोषित अवॉर्ड देने की शुरुआत की गई, जिसमें अहमदाबाद को नम्बर वन का अवॉर्ड हासिल हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved