img-fluid

इंदौर: सपने टूटे तो आंखें रोईं, चौड़ी सडक़ के लिए सिमटी जिंदगी

December 29, 2025

– 100 फीट सडक़ के लिए बड़ी तोडफ़ोड़
– तेजपुर गड़बड़ी पुलिया से ट्रेजर टाउनशिप तक कार्रवाई
– भारी पुलिस बल और निगम अमला पहुंचा ट्रेजर टाउनशिप क्षेत्र में
– पांच बंगलों और कोठियों पर स्टे होने के चलते रहवासियों ने लगाए बोर्ड
– एक लेन का निर्माण कुछ हिस्सों में हो चुका है पूरा, कुछ में जारी
– चंद घंटों में ही निगम के अमले ने पूरी कर दी कार्रवाई

इंदौर। एबी रोड (AB Road) तेजपुर गड़बड़ी पुलिया (Tezpur disturbance culvert) से ट्रेजर टाउनशिप बिजलपुर (Treasure Township Bijalpur) में 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने के लिए आज कई मकान, दुकानों के हिस्से हटाने के साथ-साथ बंगलों और दुकानों के बाधक हिस्से निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाए। उक्त क्षेत्र में सडक़ निर्माण हेतु एक लेन का कई हिस्सों में काम पूरा हो चुका है, जबकि दूसरी लेन में बाधक हिस्से होने के कारण काम अटका पड़ा है। चमचमाते मकानों को टूटता देख वहां रहने वाले कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए और कार्रवाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया।


आज सुबह 8 बजे नगर निगम के कई बीओ, बीआई और रिमूवल अमला कई थानों के पुलिस बल के साथ तेजपुर गड़बड़ी पुलिया से ट्रेजर टाउनशिप बिजलपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर तोडफ़ोड़ करने पहुंचा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बाधक मकान, दुकानों के 40 से ज्यादा हिस्से हैं। इनमें से कई लोगों के मकान, दुकान 10 से 15 फीट तक सडक़ की चपेट में हैं और उन्हें तीन दिन पहले ही निगम द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए थे। सुबह-सुबह अमले ने कार्रवाई शुरू कराई और जेसीबी और पोकलेन की मदद से मकान, दुकान के बाधक हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए। सबसे ज्यादा बाधाएं ट्रेजर टाउनशिप रोड से बिजलपुर जाने वाले मार्ग तक हैं। यहां सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाने के लिए निगम ने पिछले दिनों काम शुरू कराया था और उसकी एक लेन टावर चौक तक बना दी गई है।

कालोनाइजर पर कोई कार्रवाई नहीं… 100 फीट की रोड पहले से ही प्रस्तावित थी
ट्रेजर टाउनशिप और क्रिस्टल अपार्टमेंट तक निगम द्वारा आज जिन बाधक निर्माणों पर कार्रवाई की गई वे पहले से ही 100 फीट की प्रस्तावित रोड में शामिल थे। इसके बावजूद कालोनाइजर और बिल्डरों ने इन हिस्सों पर निर्माण कार्य के साथ ही भूखंड बेचने का काम किया। पूरे क्षेत्र में करीब 40 बाधक चिह्नित किए गए थे, जिसका खामियाजा वहां रह रहे लोगों और दुकान बनाने वाले लोगों को उठाना पड़ा। इस मामले में कालोनाइजर या बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसने 100 फीट की प्रस्तावित रोड होने के बावजूद इसकी सूचना खरीदने वालों को नहीं दी। कार्रवाई के दौरान कई लोग आंसू बहाते नजर आए।

आलीशान कोठियों के कई हिस्से बाधक
ट्रेजर टाउनशिप क्षेत्र में सडक़ के दूसरे छोर पर कई आलीशान मकान और कोठियां बनी हैं, जिनके कुछ बाधक हिस्से और बाउंड्रीवाल भी सडक़ की चपेट में आ रही है। ऐसे में पिछले दिनों कुछ लोगों द्वारा हाईकोर्ट से निगम कार्रवाई के विरुद्ध स्टे लिया गया है और उनके द्वारा अपने मकानों के बाहर स्टे होने से संबंधी बड़े सूचना बोर्ड लगा दिए गए हैं।

ट्रेजर टाउनशिप के साथ बड़ी ट्रेजडी
कार्रवाई के दौरान ट्रेजर टाउनशिप में रहने वालों के साथ सबसे ज्यादा ट्रेजडी हुई। इस टाउनशिप से टावर चौक के मुख्य मार्ग पर कई बिल्डिंगों में नई दुकानें बनाई गई थीं, जिनमें कुछ दिन पहले ही शटर लगाने के साथ-साथ सारे कार्य पूरे किए गए थे और आज सुबह निगम की रिमूवल गैंग ने दुकानें शुरू होने के पहले ही वहां तोडफ़ोड़ कर दी। कुछ दुकानदार मजदूरों को बुलाकर जैसे-तैसे दुकानों के शटर और जरूरी सामान निकलवाने में कामयाब रहे, लेकिन अन्य को मोहलत नहीं मिली और उनकी दुकानें शटर सहित तोड़ दी गईं। इस दौरान दुकान मालिक विरोध करते नजर आए।

5 जेसीबी, 3 पोकलेन से पूरे क्षेत्र में तोडफ़ोड़ शुरू
नगर निगम अधिकारियों ने कल रात ही क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर प्लानिंग तैयार कर ली थी और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए रिमूवल विभाग को निर्देश दिए थे। इसी के चलते 5 जेसीबी और 3 बड़ी पोकलेन की मदद से कार्रवाई शुरू कराई गई। कई लोगों ने कार्रवाई के दौरान अफसरों से बाधाएं खुद हटाने को लेकर समय मांगा तो अधिकारियों ने इनकार कर दिया। क्षेत्र में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

निगम कमिश्नर पहुंचे कार्रवाई स्थल पर, लोगों ने मांगी पांच दिनों की मोहलत, ऊपरी मंजिल के हिस्से खुद तोड़ लेंगे
कार्रवाई स्थल पर आज सुबह नगर निगम कमिश्नर दिलीपकुमार यादव अपर आयुक्तों रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर और अन्य अफसरों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे तो क्षेत्रीय पार्षद से लेकर कई रहवासियों ने उन्हें बताया कि जेसीबी और पोकलेन की कार्रवाई से मकान, दुकान की ऊपरी मंजिलों के हिस्से अधिक चपेट में आ रहे हैं और उनका नुकसान ज्यादा हो रहा है। इसलिए रहवासियों ने कहा कि उन्हें पांच दिनों की मोहलत दी जाए। वे मकान, दुकानों के ऊपरी हिस्से खुद ही तोड़ लेंगे। इसके बाद निगम की कार्रवाई धीमी पड़ गई और अधिकारियों ने तल मंजिल के बचे हुए हिस्से तोडऩा जारी रखे।

घर टूटते देख बदहवास हुए परिजन
ट्रेजर टाउनशिप के आगे कई हिस्सों में अधिकांश मकान शानदार बने हुए थे और उनके हिस्से सडक़ की चौड़ाई में आ रहे थे। निगम की टीम ने जब कार्रवाई शुरू की तो कई परिजन बदहवास हो गए और रोने लगे, जिस पर परिवार के सदस्य उन्हें हटाकर एक ओर ले गए। कार्रवाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया था और पूरे क्षेत्र में जगह-जगह तोडफ़ोड़ चल रही थी।

Share:

  • दिल्ली-एनसीआर में ठंड-कोहरे का सितम, 128 फ्लाइट्स रद्द; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) समेत एनसीआर (NCR) में आज सुबह से ही घना कोहरा (Dense Fog) और जहरीली स्मॉग की परत छाई हुई है, जिससे शहर में विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कार्तव्य पथ के आसपास के इलाके में प्रदूषण इतना घना है कि लोग सिर्फ हेडलाइट्स की रोशनी से ही ड्राइविंग कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved