img-fluid

इन्वेस्टर समिट में होगी आज इंदौर की गूंज

February 25, 2025

  • शहर के करीब 40 कारोबारियों ने चार हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव दिए

इंदौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आज इंदौर की गूंज रहेगी। इंदौर के करीब 40 कारोबारियों ने चार हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सौंपे हैं। इनमें रीयल इस्टेट से लेकर पर्यटन, लाजिस्टिक पार्क के कई प्रस्ताव शामिल हैं। वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण की ओर से स्टार्टअप पार्क, कन्वेंशन सेंटर और सुपर कॉरिडोर के प्लाट की भी ब्रांडिंग की जाएगी। इंदौर के कारोबारियों द्वारा अपने निवेश प्रस्ताव इस समिट में दिए गए हैं।

इन सभी लोगों की आज अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री से भी वन-टू-वन चर्चा संभव है। पहली बार इन्वेस्टर समिट में इंदौर विकास प्राधिकरण को भी जोड़ा गया है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला की पहल पर प्राधिकरण के कार्यों की न केवल इन्वेस्टर समिट में ब्रांडिंग होगी, बल्कि प्राधिकरण की योजनाओं में निवेश करने के लिए निवेशक भी ढूंढे जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा इन्वेस्टर समिट के लिए स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट रखे गए हैं।


इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए प्राधिकरण द्वारा जमीन का चिह्नांकन किया जा चुका है। इस जमीन पर निजी क्षेत्र को इन प्रोजेक्ट को आकार देना है। इन प्रोजेक्टों के लिए भी इंदौर के निवेशक उत्साहित हो सकते हैं। हालांकि प्राधिकरण ने अभी निजी क्षेत्रों को दिए जाने वाले प्रोजेक्ट की रिपोर्ट अभी नहीं बनाई है, लेकिन इन प्रोजेक्टों से जुडऩे वाले निवेशकों को सारी अनुमति भी प्राधिकरण द्वारा लेकर ही संबंधित पक्ष को दी जाएगी। इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर के 22 प्लाट की भी ब्रांडिंग की जाएगी। इन सभी प्रोजेक्ट के टेंडर पहले से ही जारी कर दिए गए हैं। इस टेंडर को देखकर इंदौर के निवेशकों द्वारा अपनी रुचि का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया है। इन निवेशकों की ओर से सुपर कॉरिडोर के प्लाट के लिए पूछताछ का काम शुरू हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण को उम्मीद है कि उसे अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे।

Share:

  • Russia and America appeared together in the UN on the proposal regarding the Ukraine war, India did not participate in the voting

    Tue Feb 25 , 2025
    Washington. America and Russia were seen standing together on the proposal presented in the United Nations regarding the Ukraine War. This was the first time after Russia’s invasion of Ukraine three years ago, when the US tried to stop the draft resolution presented in the UN on behalf of Ukraine. The proposal demands military withdrawal, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved