img-fluid

इंदौर ने सफाई के बाद ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ में मारी बाजी, हासिल किया प्रथम स्थान

September 07, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर (Indore) शहर लगातार स्वच्छता (cleanliness) में अव्वल रहने के साथ-साथ अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (clean air survey) में भी देश (Country) में पहले स्थान पर आ गया है। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर आगरा शहर का नाम शामिल है। बता दें कि पहली बार भोपाल (Bhopal) में स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड (Cleanliness Survey Award) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम दिल्ली (Delhi) में होता आया है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Kushabhau Thackeray Auditorium) में कार्यक्रम आयोजित हुआ।


सीएम शिवराज और केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम पहली बार दिल्ली से बाहर किसी राज्य में आयोजित किया गया है। वहीं स्वच्छ वायु सर्वेक्ष्ण में इंदौर शहर का नाम अव्वल आने से एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ गया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में 187 अंकों के साथ इंदौर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान हासिल हुआ है। दूसरा स्थान आगरा और तीसरे स्थान पर ठाणे रहा है। वहीं पुरुस्कार स्वरूप डेढ़ करोड़ रुपए की राशि भी मिली है।

इंदौर के अलावा इन शहरों का भी नाम शामिल
दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने 5वां स्थान, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है। तीन से 10 लाख तक शहरों की श्रेणी में सागर को देश में 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास को 6वां स्थान मिला है।

Share:

  • Anurag Kashyap Birthday: साइंटिस्ट बनना चाहते थे अनुराग कश्यप, बन गए फिल्‍म डायरेक्‍टर

    Thu Sep 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज किसी परिचय के मोहताज (needy) नहीं हैं. अनुराग कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक (film director) स्क्रीनराइटर, एक्टर Actor और फिल्म निर्माता (Film Producer) हैं. उन्हें कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित (respected) किया जा चुका है. अनुराग कश्यप को अब तक 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved