img-fluid

इंदौर : महिला ने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर अपने बच्‍चे का कराया था खतना, नाम भी बदला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

February 21, 2025

इंदौर । इंदौर जिला कोर्ट (Indore District Court) ने शहर के चर्चित धर्म परिवर्तन (Religion change) के मामले में प्रेमी-प्रेमिका (boyfriend and girlfriend) और उसके एक सहयोगी को दस साल की सजा (Punishment) सुनाई है. पहले पति से हुए बच्चे का महिला ने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर खतना करवाया था. साथ ही मदरसे में पढ़ाई के लिए भेज दिया था. इस मामले में जैन समाज के साथ जैन मुनियों ने भी काफी विरोध दर्ज करवाया था. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस संबंध में चिंता जाहिर की थी.

दरअसल, राजस्थान के निवासी एक बिजनेसमैन ने इंदौर आकर खजराना थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. फरियादी ने बताया था कि पत्नी के प्रेमी इलियास ने उसके 8 साल के बेटे का धर्म परिवर्तन के साथ खतना करवाते हुए मासूम को मुस्लिम धर्म की शिक्षा देने के लिए मदरसे में भर्ती भी कर दिया था.

मामला संदिग्ध होने और जैन समाज के आक्रोश के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करते फरियादी की पत्नी प्रार्थना और उसके प्रेमी आरोपी इलियास समेत सहयोगी जफर को आरोपी बनाया और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र सिंह वास्केल ने बताया कि आरोपियों ने कई बार जमानत की कोशिश की, लेकिन हर बार कोर्ट ने खारिज कर दी.

करीब 18 महीने चली सुनवाई के दौरान पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने, बच्चे की खतना करने की मेडिकल रिपोर्ट और आरोपी बनाई गई महिला प्रार्थना के धर्म परिवर्तन करने के सबूत पेश किए थे.

इसी आधार पर अदालत ने तीनों आरोपियों इलियास, प्रार्थना और जफर को दस-दस साल की सजा सुनाई है. साथ ही पचास हजार के अर्थदंड के साथ अन्य धाराओं में पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, नाबालिग बच्चे को पिता के सुपुर्द कर दिया गया है.

Share:

  • 6000 कर्मचारियो की जाएगी नौकरी, ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिका में महाछंटनी दौर शुरु, जानें

    Fri Feb 21 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिका (America)में बड़े पैमाने पर छंटनी का दौर शुरू(Layoff round begins) हो गया है। खबर है कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(US President Donald Trump) के फैसले के बाद IRS यानी इंटरनल रेवेन्यू सिस्टम के 6 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी(jobs of employees) जाने वाली है। जानकार इस छंटनी पर चिंता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved