img-fluid

इंदौर : आज मनाया जाएगा ‘वर्ल्ड पोस्ट डे’

October 09, 2025

6 अक्टूबर से डाक विभाग मना रहा है राष्ट्रीय डाक सप्ताह

इंदौर। डाक विभाग (Postal Department) के 6 अक्टूबर से चल रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह (National Postal Week) का समापन कल होगा। विभाग ने सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम किए। आज विभाग ‘वल्र्ड पोस्ट डे’ (‘World Post Day’ ) मना रहा है।



पहले दिन 6 अक्टूबर को इस बार टेक्नोलॉजी डे के साथ शुरुआत की गई थी। 7 अक्टूबर को फाइनेंशियल इंक्लूजन डे (वित्तीय समावेशन दिवस) और 8 अक्टूबर को फिलाटेली एंड सिटीजन सेंट्रीक सर्विस डे मनाया गया। आज ‘वल्र्ड पोस्ट डे’ के तहत हर डाकघर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग परिसर सहित कुछ स्थानों पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ रोपकर, उसे बड़ी करने का संकल्प लेगा। पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी विभाग के अधिकारी लेंगे। कल सप्ताह का समापन कस्टमर डे (उपभोक्ता दिवस) के साथ होगा, जिसमें आने वाले हर ग्राहक से डाक विभाग शिकायतें और सुझाव लेगा, साथ ही सेवाओं पर भी बात करेगा।

कल पिक्चर पोस्टकार्ड जारी
इंदौर जीपीओ में कल इसके अंतर्गत फिलेटेलिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में एक पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया गया। पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल और अन्य की उपस्थिति में इस मौके पर एक एक संगोष्ठी भी हुई। अग्रवाल ने बताया कि इस साल का यह आठवां पिक्चर पोस्टकार्ड वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर जारी किया गया।

Share:

  • डॉक्टर का क्या कसूर...छोटी मछली को मारने का दस्तूर

    Thu Oct 9 , 2025
    सरकार (Government) के लाइसेंस (License) पर दवाइयां (medicines) बनती हैं… गुणवत्ता की जांच से लेकर समय-समय पर सैंपल लेने की जवाबदारी सरकारी विभागों की रहती है… हर दवाई का परीक्षण होता है… जिन्हें विभाग प्रमाणित करता है, वही दवाई बाजारों में दुकान पर मिलती और बिकती है… फिर यदि कोई डॉक्टर उन्हीं दवाइयों को लिखता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved