img-fluid

इंदौर: 10 सालों के दिसम्बर की कल सबसे ठंडी रात, पारा 6.2 डिग्री पर पहुंचा

December 06, 2025

24 घंटे में 5 डिग्री गिरा पारा

इंदौर। शहर (Indore) में कल की रात (night) तापमान ( temperature) में बड़ा बदलाव आया। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ता पारा अचानक 5 डिग्री गिरकर 6.2 डिग्री (6.2 degrees) पर जा पहुंच, जिससे कल की रात इस मौसम के साथ ही पिछले 10 सालों की दिसंबर की सबसे ठंडी रात बन गई।

कल दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.5 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 7 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा करीब 5 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी रही।


2021 था सबसे ठंडा वह रिकॉर्ड भी टूटा
दिसंबर माह में कल रात से पहले पिछले 10 सालों में सबसे कम तापमान 2021 में रिकार्ड किया था। तब 20 दिसंबर को तापमान गिरकर 6.5 डिग्री तक पहुंचा था, जबकि कल यह रिकॉर्ड भी टूट गया और पारा 6.2 डिग्री पर जा पहुंचा। इसके साथ ही इस साल 15 नवंबर को दर्ज 6.4 डिग्री का रिकॉर्ड भी टूट गया।

10 सालों में दिसंबर का रिकार्ड
वर्ष न्यूनतम
2015 7
2016 9.1
2017 8.8
2018 6.6
2019 6.6
2020 8
2021 6.5
2022 10.1
2023 11.6
2024 8.6
2025 6.2

Share:

  • इमरान खान पागल घोषित, सेना ने बताया मानसिक रोगी, लगातार कर रहे हैं देश विरोधी बातें

    Sat Dec 6 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की सेना (army) ने आडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister) इमरान खान (Imran Khan) को पागल घोषित करार दिया है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बाकायदा इसको लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इमरान अब मानसिक रोगी हो चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved